logo

सोमवती अमावस्या पर चैत्र वासन्तिक नवरात्र व भारतीय नव वर्ष उपलक्ष्य में भंडारा तथा पौधे वितरण कर प्रकृति संग सँस्कृति रक्षा का संदेश दिया।

नव वर्ष उपलक्ष्य में भंडारा तथा पौधे वितरण कर प्रकृति संग सँस्कृति रक्षा का संदेश दिया

ब्यूरो संवाददाता प्रवीण कुकरेजा


पलवल :- 9 अप्रैल सोमवती अमावस्या पर चैत्र वासन्तिक नवरात्र व भारतीय नव वर्ष उपलक्ष्य में भंडारा तथा पौधे वितरण कर प्रकृति संग सँस्कृति रक्षा का संदेश दिया। मिशन प्रकृति बचाओ पर्यावरण सचेतक समिति तथा स्थानीय युवाओं ने वार्ड 22 शेखपुरा स्थित संदीप एयर कंडीशनर वर्क शॉप पर प्रसाद वितरण किया तथा लोगों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद वार्ड पार्षद व वाइस चेयरमैन मनोज बन्धु ने इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को युवाओं में अच्छे संस्कार, सेवाभाव तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु अति महत्वपूर्ण बताया। ग्रीन एम्बेसडर डॉo आचार्य राम कुमार बघेल ने लोगों से भारतीय संस्कृति और प्रकृति से जुड़कर सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि परिवार में अपने बुजुर्गों के पास बैठकर अपने धार्मिक पर्वों के महत्व को समझें तथा सँस्कृति ओर प्रकृति के सुंदर स्वरूप को बचाने के लिए प्रयास करने चाहिए। नूतन वर्ष शुभारंभ से पेड़- पौधों में नए पत्ते, फूल आदि जीवन में नए जोश का संचार करते हैं। भारतीय नव वर्ष तथा नवरात्रि पर्व पर पौधारोपण, पक्षियों के लिए जलपात्र रखें तथा जल के संरक्षण का संकल्प लेकर प्रकृति माँ के प्रति पुत्र धर्म निभाएं। इस अवसर पर बिजेंद्र, नंदकिशोर बघेल, संजय, सोनू ठाकुर, परवीन माहौर, दिनेश, सुभाष शर्मा, देव, बंटी, दीपक, कुंवरपाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0
982 views